visitors

Saturday 21 May 2011

कॉर्बेट नेशनल पार्क

 कॉर्बेट पार्क से बीती शुक्रवार को दो संदिग्ध लट्ठमारों को पीछा कर पकड़ा गया था। वन कर्मियों ने एक को तो मौके पर ही छोड़ दिया जबकि दूसरे के पास से चार लट्ठ बरामद कर हिरासत में लिया गया। इधर शनिवार को उसे भी विक्षिप्त घोषित कर छोड़ दिया गया। इससे भड़के बाघ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा है कि जब भी पार्क में संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जाता है तब विभागीय अधिकारी जांच से बचने के लिए उसे विक्षिप्त बता देते है। यदि किसी हाथी की मौत होती है तो पहाड़ी से गिरकर मौत होना बता दिया जाता है। बाघ के मरने पर आपसी संघर्ष या प्राकृतिक बताकर जांच से पल्ला झाड़ लिया जाता है। पत्र में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति वाटर हाल के समीप खड़ा पाया गया। जहां वन्य जीव पानी पीने आते है। पत्र में विभागीय अधिकारियों पर मामले को बेहद हल्के में लेने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष मदन जोशी व गिरीश धस्माना ने कहा कि भले ही संदिग्ध व्यक्ति के पास कोई चीज न मिली हो लेकिन वह पार्क की टोह लेने भी आया हो सकता है। पत्र में पार्क की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए है।

हवाई यात्रा में 30 फीसदी की छूट

देहरादून, चारधाम विकास परिषद के दबाव में विमानन कंपनियां स्थानीय लोगों को केदारनाथ की हवाई यात्रा में 30 प्रतिशत की छूट देने को तैयार हो गई हैं। चारधाम विकास परिषद का दो-टूक कहना है हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ तभी है, जब स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिले। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि विमानन कंपनियां स्थानीय लोगों की नींद, हवा व शांति तो छीनती रहें, लेकिन उनकी सुविधा का जरा भी ध्यान न रखें। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा कि जब वैष्णो देवी यात्रा के लिए कटरा से सांझी छत तक का किराया महज 1400 रुपये है तो फाटा से केदारनाथ का किराया 7300 रुपये क्यों।


सूबे में दौड़ेंगे 73 किसान रथ

देहरादून: कृषक महोत्सव खरीफ-2011 के तहत 23 मई से सूबे की 670 न्याय पंचायतों में 73 किसान रथ दौड़ेंगे। इस दौरान किसानों को कृषि से जुड़ी नवीनतम जानकारियों के साथ ही विभिन्न कृषि निवेशों आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। कृषक महोत्सव में पशुपालन, उद्यान, कृषि, पशुपालन, डेरी विकास, मत्स्य, सहकारिता से संबंधित विभाग विभिन्न जानकारियों किसानों को देंगे। प्रत्येक किसान रथ में कृषकों की समस्याओं के निवारण के मद्देनजर विशेषज्ञों की तैनाती भी की गई है।

शिनाख्त को पुलिस राजस्थान रवाना

बांद्रा एक्सप्रेस में काले बैग में मिली ढाई वर्षीय बच्ची के शव की जांच राजस्थान तक जा पहुंची है। करीब तीस घंटे बाद भी बच्ची की शिनाख्त होने पर पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम राजस्थान रवाना कर दी गई है। बता दें कि, मुंबई से पहुंची देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस के एस-3 कोच में गुरुवार सुबह सफाई के दौरान काले रंग के बैग में ढाई साल की मासूम बच्ची का शव मिला था। इस मामले में दून से मुंबई के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर गुमशुदा अपहृत बच्चों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इस बीच, पुलिस एसओजी की टीम मामले की जांच को राजस्थान रवाना कर दी है।

आइटीबीपी में होंगी 31 हजार भर्तियां

भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 2015 तक 13 नई बटालियन शामिल हो जाएंगी। इसके अलावा मौजूदा 20 बटालियन में कंपनियों की संख्या चार से बढ़ाकर छह कर दी जाएगी। इनके लिए बल में विभिन्न रैंकों में 31 हजार भर्तियां की जानी हैं। इनमें से 14 हजार भर्तियां इसी वर्ष कर दी जाएंगी। आइटीबीपी के महत्व को देखते हुए केंद्र ने बल की री-स्ट्रक्चरिंग की गई है। इसके तहत बल में 13 नई बटालियन शामिल की जा रही है। इसके अलावा पुरानी 20 बटालियन में कंपनियों में भी वृद्धि की गई है। प्रत्येक बटालियन में कंपनियों को चार से बढ़ाकर छह किया जाएगा।  नई बटालियन और कंपनियों में तकरीबन 13 हजार नए पद सृजित होंगे। जिन पर 2015 तक भर्ती प्रक्रिया की जानी हैं। पदों में से 14 हजार पर इस वर्ष भर्ती किए जाने की संभावना है। इससे बल को काफी मजबूती मिलने की संभावना है।

NAGAR NIGAM,,,,,,UTTARAKHAND KO 2 OR NAYE NAGAR NIGAM MIL GAYE HAI, HARIDWAR OR HALDWANI KO BHI NAGAR NIGAM KA DARJA MIL GAYA HAI,AB TAK RAJYE ME SIRF EK DEHRADOON HE NAGAR NIGAM THA, HARIDWAR OR HALDWANI KE NAGAR NIGAM BANNE KE BAAD TOTAL NAGAR NIGAM KE SANKHYA 3 HO GAYEE HAI