visitors

Wednesday 24 August 2011

NATIONAL NEWS

टीम अन्ना के सक्रिय सदस्य अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी की वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ नार्थ ब्लॉक में चल रही बैठक समाप्त हो चुकी है। टीम अन्ना ने कहा है कि सरकार से बातचीत फेल हो चुकी है और हमारे विरोध करने के बावजूद भी सरकार ने जनलोकपाल बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया है,,,अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने एक नया ड्राफ्ट बनाया है। केजरीवाल के मुताबिक सरकार जनलोकपाल बिल से मुकर रही है। इसकी वजह से अब अन्ना का अनशन नहीं टूटेगा। टीम अन्ना ने दावा किया है कि सरकार अन्ना को जबरदस्ती अस्पताल भेज सकती है। दूसरी ओर, डॉक्टर त्रेहन प्रधानमंत्री से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने अन्ना की सेहत की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।
रामलीला मैदान में चल रहे अन्ना  हजारे के अनशन ने रामलीला मैदान का तो माहौल गर्म कर ही रखा था लेकिन आज टीम अन्ना ने भी बेहद आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने मंच पर आकर दो टूक शब्दों में कहा कि यदि अन्ना को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

No comments:

Post a Comment